बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपनी एक से बढ़ कर एक लाजवाब तस्वीरें शेयर करती रहती है. हाल ही मे सोनम ने कराया मशहूर मैगज़ीन “एल्ले” के साथ एक लाजवाब फोटोशूट जिनमे उन्होने पूरे स्टाइल और अंदाज़ में किया पोज़. लाल रंग की खूबूसरत ड्रेस पहने सोनम बहुत खूबसूरत लग रही है. साथ ही आप उनका गजब मेक-अप नहीं कर सकते मिस.
सोनम आखरी नज़र आयीं फिल्म “नीरजा” में जिसके लिए उन्होंने 2017 में नेशनल अवार्ड जीता. उनकी अगली फिल्म “वीरे दी वेडिंग” होगी सिनेमा घरों में रिलीज़ 18 मई को. इस फिल्म में सोनम के साथ नज़र आएँगी अभिनेत्रियाँ करीना कपूर, शिखा तलसानिआ और स्वरा भास्कर. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं सोनम की छोटी बहन “रिया कपूर"
No comments:
Post a Comment