loading...

Wednesday, 14 February 2018

30 second ka video huva viral or Badal gai jindagi


आज के इस सोशल मीडिया के दौर में कभी भी कुछ भी हो जाता है. जिन चीजों की हमने कभी कल्पना नहीं की होती है, वह चीजें आजकल हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद से कई लोगों ने रातों-रात प्रसिद्धि पायी है. यहाँ किसी भी चीज को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग छा जाते हैं ( Oru Adaar Love ) , जिनके बारे में पहले से कोई नहीं जनाता रहता है. अचानक से आते हैं और छा जाते हैं.


हर क्रिएटिव व्यक्ति बन सकता है प्रसिद्द:
सोशल मीडिया के इस युग में किसी को भी प्रसिद्दी पाने के लिए जद्दोज़हद करने की जरुरत नहीं पड़ती है. बस थोड़ी क्रिएटिविटी की जरुरत होती है. अगर आपके अन्दर क्रिएटिविटी है तो आप भी रातो-रात स्टार बन सकते हैं. हालाँकि हम ऐसा नहीं कह रहे हैं, यह सब पिछले आंकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है. सोशल मीडिया ने आज के समय में हर किसी को पत्रकार बना दिया है. आज हर व्यक्ति कहीं से भी जानकारी शेयर करता है. घटनाओं और मुद्दों के बारे में बात करता है.



अपने इश्क को बयाँ कर रही है आँखों से ( Oru Adaar Love ) :
सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई विडियो और फोटो जमकर वायरल हो जाते हैं. कुछ विडियो या फोटो तो इस कदर वायरल होते हैं कि रातों-रात उस व्यक्ति को स्टार बना देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक ही रात में स्टार बन गयी है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की फोटो और विडियो क्लिप्स जमकर वायरल हो रही है. इसमें लड़की अपने इश्क को अपनी आँखों से बयाँ करती हुई दिखाई दे रही है.


यूजर ट्वीट के जरिये कर रहे हैं अपनी दीवानगी बयाँ:
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस विडियो क्लिप में लड़की की अदाएं इतनी पसंद की जा रही हैं कि रातों-रात की इन्स्टाग्राम पर लड़की के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए. इसके साथ ही इस लड़की ने ट्वीटर पर भी धमाल मचा रखा है. ट्वीटर पर इस लड़की का नाम टॉप ट्रेंड में है. यूजर भी ट्वीट करके अपनी दीवानगी बयाँ कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिस लड़की का विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए है, वह मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर है. 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं.


गाने को फिल्माया गया है स्कूल के बच्चों पर:
प्रिया इन दिनों त्रिशूर के ही विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म Oru Adaar Love के गाने Manikya Malaraya की एक विडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस गाने के स्कूल के बच्चों के ऊपर फिल्माया गया है. इसके साथ ही ट्वीटर पर इसके मीमबनाकर भी शेयर किये जा रहे हैं. इस गाने को कुछ ही दिनों में लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं. लगातार गाने को देखने वालों की संख्या बढती ही जा रही है. अगर आप भी इस लड़की की अदाएं देखेंगे तो यकीनन दीवाने हो जायेंगे.

No comments:

Post a Comment