नमस्कार दोस्तों जब भी हम बाइक खरीदते हैं तो हमारे सबसे पहला सवाल उसकी कीमत के बारे में कभी नहीं होता हम जानना चाहते हैं कि उसकी माइलेज कितनी है हमारे देश में कई कंपनियां ऐसी बाइक्स बनाती हैं जिसकी माइलेज 60 से 70 के बीच होती है लेकिन जब माइलेज 90 से ऊपर की बात हो तो सिर्फ बजाज का ही नाम सबसे ऊपर होता है
आज हम उन दो बाइक्स कि बात करेंगे जिनकी माइलेज 95 से ऊपर है माइलेज के मामले में पहले नंबर पर है बजाज प्लेटिना कंफर्ट एक इसकी कीमत 46495 रुपए की है
बजाज को टक्कर देने वाली दूसरी बाइक टीवीएस सपोटस इसमें लगा 100 सीसी इंजन एन ए एस टॉक का बना है सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 47645 रुपए हैं हो यह बाइक 99 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है
इस जानकारी को जितना हो सके शेयर करें और आपके पास कौन सी बाइक है कमेंट करके जरूर बताएं हो सके तो फॉलो जरूर करें
No comments:
Post a Comment