उसका नाम चंदन गुप्ता था, वह सर्दी में गरीब बच्चों को स्वेटर जैकेट पहनाता था, देश के लिए रक्तदान करता था और 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा में "भारत माता की जय" "वंदेमातरम" के नारे लगाता था... बस इतना ही दोष था उसका |
पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए मार दिया, घर मे छुपे गद्दारों ने...... भारत माँ का एक लाल छीन लिया और एक माँ का लाल चला गया, सेक्युलर मोर्चा.. अब बता तू मौन क्यों है....?
विनम्र श्रद्धांजलि |
No comments:
Post a Comment