loading...

Saturday, 27 January 2018

इस मशहुर अक्टेस को डायरेक्टर ने दीया था साथ सोने का ओफर.....



सुरवीन चावला बॉलीवुड में अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती है। हाल ही में सुरवीन ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। यह बात उन दिनों की है जब सुरवीन फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रही थी। बता दे सुरवीन चावला फिल्म हेट स्टोरी 2 से चर्चा में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने जमकर बोल्ड और बेड सीन दिए थे। सुरवीन को एक डायरेक्टर ने फिल्म में काम के बदले साथ सोने का ऑफर दिया था।

सुरवीन ने बताया की वे भी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच का शिकार हुई है। हालांकि उनके साथ यह वाकया बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री में हुआ था। खबर के अनुसार सुरवीन ने एक इंटरव्यू में उनके साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया। था यह सुरवीन के जीवन के सबसे कड़वाअनुभव था। सुरवीन ने कहा की फिल्म में काम देने के लिए डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ सोने की डिमांड की थी।

सुरवीन के अनुसार वे एक तमिल फिल्म का ऑडिशन देने के लिए गई थी। जहां पर उस फिल्म के लिए वे सेलेक्ट भी हो गई थी। यह एक बहुत ही बाद प्रोजेक्ट था। इसलिए इतनी बड़ी फिल्म मिल जाने के बाद सुरवीन बहुत खुश हुई थी। लेकिन उनकी ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं ठहर पाई। फिल्म का डायरेक्टर तमिल था और उसे हिंदी नहीं आती थी।

इसलिए डायरेक्टर ने अपने दोस्त को सुरवीन के पास भेजा। दोस्त ने सुरवीन से कहा की अगर फिल्म में काम करना है तो डायरेक्टर की डिमांड माननी पड़ेगी। डायरेक्टर के दोस्त ने कहा की अगर आपको फिल्म का हिस्सा बने रहना है। तो आप डायरेक्टर के साथ सोने को तैयार हो जाए। नहीं तो आपको फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

सुरवीन को इस बात से काफी दुःख हुआ। लेकिन उन्होंने डायरेक्टर की इस घटिया डिमांड को ठुकरा दिया। जिसके बाद उन्होंने फिल्म में काम करने से भी इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment