loading...

Tuesday, 30 January 2018

Agar India aisa Kar sakito bansakti he 1 team...

 साउथ अफ्रीका ने भले ही टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली लेकिन वह टीम इंडिया की नंबर 1 रैकिंग नहीं छिन सके। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 1 फरवरी से शुरु होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका को पहले स्थान से हटाकर दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका होगा।आईपीएल नीलामी में कई दिग्गज़ ख़िलाड़ी हुए निराश, इशांत शर्मा की किस्मत इस बार भी रही पनौती
इस समय साउथ अफ्रीका 121 पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर है औऱ भारत 119 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर। ृ
अगर साउथ अफ्रीका को अपनी नंबर 1 की कुर्सी बचानी है तो उसे वनडे सीरीज ड्रॉ करनी होगी। लेकिन अगर भारत 4-2 से सीरीज जीत जाता है तो वह नंबर 1 पर आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment