All In One
loading...
Monday, 8 October 2018
Saturday, 29 September 2018
Friday, 28 September 2018
Today Deal 29/09/2018 Amazon
AMERICAN CREW Men's Cotton Polyester Fleece Jacket
Special offers and product promotions
Buy from Sunstar:
|
Monday, 24 September 2018
Wednesday, 4 April 2018
अल्बर्ट आइंस्टीन - मंदबुद्धि से वैज्ञानिक तक का सफर
आइंस्टाइन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी के यूम (Ulm) नगर में हुआ था। बचपन में उन्हे अपनी मंदबुद्धी बहुत अखरती थी। आगे बढने की चाह हमेशा उनपर हावी रहती थी। पढने में मन नहीं लगता था फिर भी किताब हाँथ से नहीं छोङते थे, मन को समझाते और वापस पढने लगते। कुछ ही समय में अभ्यास का सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगा। शिक्षक भी इस विकास से दंग रह गये। गुरु मंत्र के आधार पर ही आइंस्टाइन अपनी विद्या संपदा को बढाने में सफल रहे। आगे चल कर उन्होने अध्ययन के लिये गणित जैसे जटिल विषय को चुना। उनकी योग्यता का असर इस तरह हुआ कि जब कोई सवाल अध्यापक हल नहीं कर पाते तो वे आइंस्टाइन की मदद लेते थे।
गुरु मंत्र को गाँठ बाँध कर आइंस्टाइन सफलता की सीढी चढते रहे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे की पढाई में थोङी समस्या हुई। परन्तु लगन के पक्के आइंस्टाइन को ये समस्या निराश न कर सकी। उन्होने ज्युरिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले लिया। शौक मौज पर वे एक पैसा भी खर्च नहीं करते थे, फिर भी दाखिले के बाद अपने खर्चे को और कम कर दिये थे। उनकी मितव्ययता का एक किस्सा आप सभी से साझा कर रहे हैं।
“ एक बार बहुत तेज बारिश हो रही थी। अल्बर्ट आइंस्टीन अपनी हैट को बगल में दबाए जल्दी-जल्दी घर जा रहे थे। छाता न होने के कारण भीग गये थे। रास्ते में एक सज्जन ने उनसे पूछा कि – “ भाई! तेज बारिश हो रही है, हैट से सिर को ढकने के बजाय तुम उसे कोट में दबाकर चले जा रहे हो। क्या तुम्हारा सिर नहीं भीग रहा है?
आइंस्टीन ने कहा –“भीग तो रहा है परन्तु बाद में सूख जायेगा, लेकिन हैट गीला हुआ तो खराब हो जायेगा। नया हैट खरीदने के लिए न तो मेरे पास न तो पैसे हैं और न ही समय।“
शिक्षा पूरी होने पर नौकरी के लिये थोङा भटकना पङा तब भी वे निराशा को कभी पास भी फटकने नहीं दिये। बचपन में उनके माता-पिता द्वारा मिली शिक्षा ने उनका मनोबल हमेशा बनाए रखा। उन्होने सिखाया था कि – “एक अज्ञात शक्ति जिसे ईश्वर कहते हैं, संकट के समय उस पर विश्वास करने वाले लोगों की अद्भुत सहायता करती है।“
गुरु का दिया मंत्र और प्रथम गुरु माता-पिता की शिक्षा, आइंस्टीन को प्रतिकूल परिस्थिती में भी आगे बढने के लिये प्रेरित करती रही। उनके विचारों ने एक नई खोज को जन्म दिया जिसे सापेक्षतावाद का सिद्धान्त (Theory of Relativity; E=mc^2) कहते हैं। इस सिद्धानत का प्रकाशन उस समय की प्रसिद्ध पत्रिका “आनलोन डेर फिजिक” में हुआ। पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों और बुद्धीजीवियों पर इस लेख का बहुत गहरा असर हुआ। एक ही रात में आइंस्टीन विश्वविख्यात हो गये। जिन संस्थाओं ने उन्हे अयोग्य कहकर साधारण सी नौकरी देने से मना कर दिया था वे संस्थाएं उन्हे निमंत्रित करने लगी। ज्युरिक विश्वविद्यालय से भी निमंत्रण मिला जहाँ उन्होने अध्यापक का पद स्वीकार कर लिया।
आइंसटाइन ने सापेक्षता के विशेष और सामान्य सिद्धांत सहित कई योगदान दिए। उनके अन्य योगदानों में- सापेक्ष ब्रह्मांड, केशिकीय गति, क्रांतिक उपच्छाया, सांख्यिक मैकेनिक्स की समस्याऍ, अणुओं का ब्राउनियन गति, अणुओं की उत्परिवर्त्तन संभाव्यता, एक अणु वाले गैस का क्वांटम सिद्धांतम, कम विकिरण घनत्व वाले प्रकाश के ऊष्मीय गुण, विकिरण के सिद्धांत, एकीक्रीत क्षेत्र सिद्धांत और भौतिकी का ज्यामितीकरण शामिल है। सन् 1919 में इंग्लैंड की रॉयल सोसाइटी ने सभी शोधों को सत्य घोषित कर दिया था। यहूदी होने के नाते उन्हे जर्मनी छोङकर अमेरीका के न्यूजर्सी में जाकर रहना पङा। वहाँ के प्रिस्टन कॉलेज में अंत समय तक अपनी सेवाएं देते रहे , और 18 अप्रैल 1955 को स्वर्ग सिधार गए . उनका जीवन मानव जाति की चीर संपदा बन गया। उनकी महान विशेषताओं को संसार कभी भी भुला नहीं सकता।
नाश्ते में ढोकला खाएं, 1 हफ्ते में वजन घटाएं
भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते आजकल हर दूसरा आदमी बढ़ते वजन से परेशान है। इससे बचने के लिए कई लोग जिम जाकर घंटो पसीना बहाते हैं तो कुछ लोग समय की कमी के चलते अपने मोटापे के बारे में सोचते तक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सरसाइज करने या अन्य फॉर्मूले अपनाने के लिए उन लोगों के पास वक्त ही नहीं है। कई लोग ऐसे भी है जिनके पास वजन घटाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचता तो वे लोग खाना-पीना छोड़ देते हैं। जो कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपका वजन शायद कुछ कम हो जाए लेकिन आपके चेहरे से ग्लो और शरीर से एनर्जी एकदम गायब हो जाती है। जिसके चलते आप छोटे-छोटे बदलावों से बीमार पड़ने लगते हैं।
वैसे तो जल्द वजन घटाने के लिए आपने कई तरह के नुस्खों के बारे में सुना होगा। लेकिन हर व्यक्ति की बॉडी अलग होती है। इसलिए हर किसी के लिए अलग तरह के नुस्खे काम करते हैं। आज हम आपको वजन घटाने के लिए एक ऐसा सीक्रेट बता रहे हैं जिसे हर कोई ट्राई कर सकता है। ये कोई जरूरी नहीं है कि हम फीके या बोर खाने से ही वजन घटा सकते हैं। स्पाईसी और टेस्टी खाने से भी वजन घटाया जा सकता है।
आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आप डाइटिंग पर है या हेल्थ कॉन्शस है तो भी आप भरपेट खाकर अपना वजन घटा सकते हैं। अगर आप किसी शादी में जा रहे हैं और वहां ढोकला है तो आप जमकर खा सकते हैं। ढोकले में फैट बिल्कुल भी नहीं होता है। बल्कि इसके नियमित सेवन से हमारा मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटती है। ढोकले का नाश्ते में सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। सुबह हमें हल्का और हेल्दी फूड लेना चाहिए। जिसके लिए ढोकला सबसे अच्छा विकल्प है।
इसके सेवन से हमारे शरीर में नई सेल्स का निर्माण होता है। क्योंकि ढोकला ज्यादातर बेसन से बनता है। इसलिए इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और आयरन होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि ढोकला खाने से पेट संबंधी भी कोई रोग नहीं होता। अभी तक आप नाश्ते में जो भी खा रहे थे उसे छोड़ कर कुछ दिनों के लिए ढोकला खाना शुरू करें। अगर आप सिर्फ 1 हफ्ते तक भी ढोकले का नाश्ते में सेवन करेंगे तो आपको अपने वजन में काफी अंतर दिखेगा।
वैसे तो जल्द वजन घटाने के लिए आपने कई तरह के नुस्खों के बारे में सुना होगा। लेकिन हर व्यक्ति की बॉडी अलग होती है। इसलिए हर किसी के लिए अलग तरह के नुस्खे काम करते हैं। आज हम आपको वजन घटाने के लिए एक ऐसा सीक्रेट बता रहे हैं जिसे हर कोई ट्राई कर सकता है। ये कोई जरूरी नहीं है कि हम फीके या बोर खाने से ही वजन घटा सकते हैं। स्पाईसी और टेस्टी खाने से भी वजन घटाया जा सकता है।
आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आप डाइटिंग पर है या हेल्थ कॉन्शस है तो भी आप भरपेट खाकर अपना वजन घटा सकते हैं। अगर आप किसी शादी में जा रहे हैं और वहां ढोकला है तो आप जमकर खा सकते हैं। ढोकले में फैट बिल्कुल भी नहीं होता है। बल्कि इसके नियमित सेवन से हमारा मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटती है। ढोकले का नाश्ते में सेवन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। सुबह हमें हल्का और हेल्दी फूड लेना चाहिए। जिसके लिए ढोकला सबसे अच्छा विकल्प है।
इसके सेवन से हमारे शरीर में नई सेल्स का निर्माण होता है। क्योंकि ढोकला ज्यादातर बेसन से बनता है। इसलिए इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और आयरन होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि ढोकला खाने से पेट संबंधी भी कोई रोग नहीं होता। अभी तक आप नाश्ते में जो भी खा रहे थे उसे छोड़ कर कुछ दिनों के लिए ढोकला खाना शुरू करें। अगर आप सिर्फ 1 हफ्ते तक भी ढोकले का नाश्ते में सेवन करेंगे तो आपको अपने वजन में काफी अंतर दिखेगा।
सालभर के अंदर तीन बच्चों की मां बनीं Sunny Leone
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी तीन बच्चों की मां बन गई हैं. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले साल जून में उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि वह जल्द ही तीन बच्चों की मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पूरे फैमिली की तस्वीर साझा की है. फोटो में सनी पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आ रही हैं. सनी लियोनी के जुड़वां बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए कुछ हफ्ते पहले हुआ है. सनी लिखती हैं कि भगवान के आशीर्वाद से उनका परिवार पूरा हो चुका है. सनी की इस तस्वीर को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. 5 घंटे के अंदर इसपर 5.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.
सनी ने लिखा, "भगवान की योजना! 21 जून, 2017 का दिन था, जब डेनियल और मुझे पता चला कि हम शायद कुछ ही समय में तीन बच्चों के माता-पिता बन सकते हैं. हमने परिवार बसाने की कोशिश की और इतने सालों बाद अब अशर सिंह वेबर, नूह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ हमारा परिवार पूरा हो गया है.
Wednesday, 14 February 2018
30 second ka video huva viral or Badal gai jindagi
आज के इस सोशल मीडिया के दौर में कभी भी कुछ भी हो जाता है. जिन चीजों की हमने कभी कल्पना नहीं की होती है, वह चीजें आजकल हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद से कई लोगों ने रातों-रात प्रसिद्धि पायी है. यहाँ किसी भी चीज को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग छा जाते हैं ( Oru Adaar Love ) , जिनके बारे में पहले से कोई नहीं जनाता रहता है. अचानक से आते हैं और छा जाते हैं.
हर क्रिएटिव व्यक्ति बन सकता है प्रसिद्द:
सोशल मीडिया के इस युग में किसी को भी प्रसिद्दी पाने के लिए जद्दोज़हद करने की जरुरत नहीं पड़ती है. बस थोड़ी क्रिएटिविटी की जरुरत होती है. अगर आपके अन्दर क्रिएटिविटी है तो आप भी रातो-रात स्टार बन सकते हैं. हालाँकि हम ऐसा नहीं कह रहे हैं, यह सब पिछले आंकड़ों को देखते हुए कहा जा रहा है. सोशल मीडिया ने आज के समय में हर किसी को पत्रकार बना दिया है. आज हर व्यक्ति कहीं से भी जानकारी शेयर करता है. घटनाओं और मुद्दों के बारे में बात करता है.
अपने इश्क को बयाँ कर रही है आँखों से ( Oru Adaar Love ) :
सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई विडियो और फोटो जमकर वायरल हो जाते हैं. कुछ विडियो या फोटो तो इस कदर वायरल होते हैं कि रातों-रात उस व्यक्ति को स्टार बना देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक ही रात में स्टार बन गयी है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की की फोटो और विडियो क्लिप्स जमकर वायरल हो रही है. इसमें लड़की अपने इश्क को अपनी आँखों से बयाँ करती हुई दिखाई दे रही है.
यूजर ट्वीट के जरिये कर रहे हैं अपनी दीवानगी बयाँ:
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस विडियो क्लिप में लड़की की अदाएं इतनी पसंद की जा रही हैं कि रातों-रात की इन्स्टाग्राम पर लड़की के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए. इसके साथ ही इस लड़की ने ट्वीटर पर भी धमाल मचा रखा है. ट्वीटर पर इस लड़की का नाम टॉप ट्रेंड में है. यूजर भी ट्वीट करके अपनी दीवानगी बयाँ कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिस लड़की का विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए है, वह मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर है. 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं.
गाने को फिल्माया गया है स्कूल के बच्चों पर:
प्रिया इन दिनों त्रिशूर के ही विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म Oru Adaar Love के गाने Manikya Malaraya की एक विडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस गाने के स्कूल के बच्चों के ऊपर फिल्माया गया है. इसके साथ ही ट्वीटर पर इसके मीमबनाकर भी शेयर किये जा रहे हैं. इस गाने को कुछ ही दिनों में लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं. लगातार गाने को देखने वालों की संख्या बढती ही जा रही है. अगर आप भी इस लड़की की अदाएं देखेंगे तो यकीनन दीवाने हो जायेंगे.
Monday, 12 February 2018
WORL STOR
https://worldstor.wooplr.com?utm_source=copylink&utm_medium=profileshare&utm_campaign=influencer
Subscribe to:
Posts (Atom)